आज से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के शुरू होते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बेरोजगार युवाओं के हक में एक बड़ा फैसला किया है. सरकार की तरफ से सीईटी पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है. सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा अभिभाषण दिया गया. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें एक साल तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले दो साल तक 9 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा.
CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹9000
ऐसे में सीईटी पास युवाओं के लिए सरकार द्वारा बड़ा निर्णय किया गया है. जो युवा सेट पास कर लेंगे मगर उन्हें 1 साल में नौकरी नहीं मिली तो अगले 2 साल तक अपनी बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें ₹9000 का मासिक मानदेय दिया जाएगा. सरकार की इस नई घोषणा के अनुसार, अगर आप सीईटी की परीक्षा पास करते हैं और अगर 1 साल में आपको नौकरी नहीं मिलती है, तो अगले 2 साल तक हर महीने 9000 का मानदेय आपको मिल दिया जाएगा.
हर महीने मिलने वाले इस मानदेय से बेरोजगार युवा अपनी ज़रूरतें पूरी कर पाएंगे और आगे परीक्षा के लिए तैयारी करते रहेंगे. ऐसे में अब बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी.
राज्यपाल ने आगे कहा कि मेरी सरकार प्रदेश के हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार
करने के लिए जरूरी माहौल बनाने का काम निरंतर कर रही है. बीते दस वर्षों में ऐसी हर रुकावट को हटाया गया है, जिसके कारण युवाओं को लटकना या भटकना पड़ता था. सरकार ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म किया है. साथ ही योग्यता के आधार पर भर्ती अभियान चलाकर ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची‘ के एक लाख सत्तर हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है.
इसके अलावा हाल ही में छब्बीस हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर चुनावों से पूर्व किए अपने वादे पर खरा उतरने का काम किया है. सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी सहित HKRN के तहत कार्यरत लगभग एक लाख बीस हजार अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी है.
Also Check : 1. HSSC CET 2025 Registration for Various Group C & Group D Posts
2.HKRN Fresh Registration 2024 Notification Apply Online Start