Rajasthan College Admission 2024-25 : राजस्थान की सरकारी कॉलेजों में UG (BA, BSC, BCOM) प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-I) में प्रवेश शुरू

Rajasthan College Admission 2024-25 : राजस्थान में सभी सरकारी कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ प्रथम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2024 से शुरू होंगे। जो की 19 जून 2024 तक चलेंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है वह राजस्थान की सरकारी कॉलेज जो में एडमिशन लेना चाहते हैं। वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2024 25 बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए आवेदन 10 जून से शुरू होंगे जो की 19 जून 2014 तक चलेंगे। इसके बाद 22 जून 2024 तक आयोजनों का सत्यापन किया जाएगा। राजस्थान के सरकारी कॉलेज में विद्यार्थियों का चयन करके उनके 12वीं बोर्ड में प्राप्त अंकों के अनुसार एवं वर्ग के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।

Rajasthan College Admission 2024-25

Rajasthan College Admission 2024-25 Overview

क्र. सं.विवरणवार व तिथि
1.प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ होने की तिथिसोमवार,10.6.2024
2.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथिबुधवार,19.6.2024
3.महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथिशनिवार,22.6.2024
4.(अ) अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन
(ब) अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ईमित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
सोमवार,24.6.2024
गुरुवार,27.6.2024
5.प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकशनशुक्रवार,28.6.2024
6.प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटनशनिवार,29.6.2024
7.महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम शिक्षक कार्य प्रारंभसोमवार,01.07.2024

How to Apply Rajasthan College Admission 2024-25

राजस्थान की सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Rajasthan Government College Admission पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी प्रकार की जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • साथ ही आवेदन शुल्क भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देवें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेवे।

Form Apply Links

WhatsApp Group Global web iconJoin Now

Telegram Group Global web iconJoin Now

Official NotificationClick Here
Form Start Date10 June 2024
Form Last Date19 June 2024
Official WebsiteRajasthan Admission
Apply OnlineClick Here
FOR NEW JOBS UPDATES YOU VISIT OUR WEBSITE SARKARINAUKRINETWORK.

Leave a Comment